इंदौर:- देश का सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर शहर में इन दिनों लोग स्वाइन फ्लू नामक बीमारी का लगातार शिकार हो रहे हैं और अभी तक इस बीमारी के कारण करीब 41 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
इंदौर में मुख्य मेडिकल अधिकारी प्रवीण जड़िया ने कहा कि “जनवरी से लेकर आज की तारीख तक हमने 644 सैंपल जाँच के लिए भेजे हैं, जिनमे से 152 सकारात्मक पाए गए हैं जबकि 10 रिपोर्ट अभी आनी बाकि हैं। आगे उन्होंने कहा कि जिन 41 लोगों ने अपनी इस बीमारी के चलते जान गवाई है, उनमे से 20 लोग इंदौर के ही रहने वाले थे और अभी भी 19 लोगों का इलाज किया जा रहा है जोकि इस बीमारी से ग्रसित हैं।
हम आपको बता दे कि स्वाइन फ्लू एक ऐसी बीमारी है जोकि Swine Influenza Viruses (SIV) के कारण होता है। यह बीमारी कई प्रकार के वायरस के द्वारा फैलती है, जिसमे से भारत में H1N1 वायरस सबसे ज्यादा यह बीमारी फैलता है।