जिसका दुनिया नें मजाक उड़ाया वो ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ 8वां अजूबा हुआ घोषित !

संघाई (चीन) : भारत के लिए एक और गर्व की खबर आई है जब सरदार पटेल की याद में बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को SCO के 8 अजूबों में शामिल किया गया है। 

आपको बता दें कि SCO को संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के रूप में जाना जाता है जिसका सदस्य भारत भी है। SCO या शंघाई पैक्ट एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा गठबंधन है, जिसके स्थापना की घोषणा 15 जून 2001 को शंघाई, चीन में की गई थी। इसके 8 सदस्य हैं चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान, पाकिस्तान व भारत ।

इसी महत्वपूर्ण संगठन नें अब गुजरात में बनीं सरदार पटेल की मूर्ति को अपने प्रतिष्ठित सूची में नाम दिया है। देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर नें SCO को आभार व्यक्त करते हुए कहा “सदस्य राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए SCO के प्रयासों की सराहना करते हैं । SCO के 8 अजूबे जिसमें Statue of Unity शामिल है, निश्चित रूप से ये एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा।” स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नें अपने आधिकारिक बयान में भी इस ख़बर पर खुशी व्यक्त की है।

आपको बता दें कि साल 2018 अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया था। 182 मीटर की ऊंचाई वाली ये मूर्ति अमेरिका के प्रसिद्ध स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से लगभग दुगुना है। हालांकि मूर्ति के निर्माण में हुए खर्च को लेकर अक्सर सरकार के विरोधी सवाल उठाते रहे हैं लेकिन SCO के 8 अजूबों में शामिल होना देश के लिए गौरव की बात है।