वाशिंगटन (US) : अमेरिका नें भारत की तारीफ कर दुनिया से चीन को जवाब देने की वकालत की है।
भारत व चीन के बीच सीमा विवाद के बाद दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका ने भी चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारत के बाद अमेरिका भी टिकटोक सहित चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करने की घोषणा कर दिया है।
अब अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पाम्पियो नें चीन को चेतावनी देते हुए भारत की ओर समर्थन जताया है। अमरीकी विदेश मंत्री नें बयान में कहा कि “मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ इस बारे में कई बार बात की है। चीनी ने अविश्वसनीय रूप से आक्रामक कार्रवाई की और भारतीयों ने इसका जवाब देने की पूरी कोशिश की।”
माइक पोम्पेओ, नें चीन को नसीहत देने के लिए कहा कि “भारत-चीन सीमा तनाव पर अमेरिकी विदेश मंत्री ऐसे कई पड़ोसी नहीं हैं जो संतोषजनक रूप से कह सकते हैं कि वे जानते हैं कि उनकी संप्रभुता समाप्त होती है और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इसका सम्मान करेगी।”
आगे विदेश मंत्री नें भूटान मुद्दे का उदाहरण देते हुए चीन की विस्तारवादी नीति को दुनिया से विरोध के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि “भूटान के लोगों के लिए यह निश्चित रूप से सच है। दुनिया को इसका जवाब देने के लिए एक साथ आना चाहिए।”
I have spoken with Foreign Minister S Jaishankar a number of times about this. Chinese took incredibly aggressive actions and Indians have done their best to respond to that: Mike Pompeo, US Secretary of State on India-China border tensions pic.twitter.com/NcoAhcWt2n
— ANI (@ANI) July 8, 2020
भारत के समर्थन में चीन को अमेरिका की दहाड़:
भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरा देश उबल रहा है। इसी बीच दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका ने भी भारत की ओर रुख किया है।
अमेरिका के स्टेट सेक्रेटरी माइक पाम्पियो नें चीन के साथ हालिया टकराव के परिणामस्वरूप शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सेक्रेटरी नें संवेदना संदेश में कहा कि “हम सैनिकों के परिवारों, प्रियजनों और समुदायों को याद करेंगे क्योंकि वे दुःखी हैं।”
वहीं भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर नें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को दोहराते हुए बहादुरी को न भुलाने की बात कही है।
अमरीकी राजदूत जस्टर नें भी शहीदों के परिवारों को सांत्वना दी।उन्होंने कहा कि “भारत में अमेरिकी मिशन गालवान में शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। उनकी बहादुरी और साहस को भुलाया नहीं जा सकेगा।”
The U.S. Mission in India sends our heartfelt condolences to the families of the soldiers who were lost at Galwan. Their bravery and courage will not be forgotten. #USIndia https://t.co/gtGR4gSxoG
— Ken Juster (@USAmbIndia) June 19, 2020
बता दें कि अमेरिका के अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी भारत चीन सीमा विवाद को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। UN के महासचिव एंटोनियो गुट्रेस नें दोनों देशों के बीच स्थिति को करीब से देखने की बात भी कही है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’