बड़ी खबर : पाकिस्तान छोड़ेगा कल भारतीय पायलट अभिनन्दन को

पाकिस्तान के ज्वाइंट पार्लियामेन्टरी सेशन में पाक पीएम इमरान खान का बयान " हम भारतीय पायलट अभिनन्दन को शांति के प्रतीक

इस्लामाबाद (पाक) : पाकिस्तान के ज्वाइंट पार्लियामेन्टरी  सेशन में पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि वह भारतीय पायलट को शांति के प्रतीक के रूप में कल रिहा कर देंगे |

इसके अलावा इमरान खान नें कहा कि ” आज हमें पुलवामा हमले को लेकर सबूत प्राप्त हुए हैं जिसे लेकर हम कार्यवाई करने को तैयार हैं |

आपको बता दें कि इमरान खान इसके पहले भी कई बार कहा चुके हैं कि पाकिस्तान किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार है और अगर भारत के पास पुलवामा हमले को लेकर पुख्ता सबूत हैं तो भारत पाकिस्तान को सौपें और वो मामले में उचित और हरसंभव कार्रवाई करेंगे |

इधर भारत सरकार का रुख भी साफ है कि पाकिस्तान को भारत पहले भी मुंबई व पठानकोट हमले के सबूत दे चुका है लेकिन पाक नें उस पर कोई ठोस कार्रवाई की है |