नई दिल्ली : पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजित बसेरिया को भारत सरकार ने वापस दिल्ली तलब किया है। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 42 जवानो के शहीद होने की खबरों के बीच सरकार ने बेहद सख्त कदम उठाये है। जिसमे से एक पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेना भी शामिल है। इतने बड़े हमले के बाद पूरी मोदी सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है जिसके बाद उच्चायुक्त को वापस बुलाना भी शामिल है।
Sources to ANI: Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria has been called to Delhi for consultations in the wake of yesterday’s #PulwamaAttack. (file pic) pic.twitter.com/lYjHQKEhuC
— ANI (@ANI) 15 फ़रवरी 2019
साथ ही इसके साथ ही खबरे आ रही है की भारतीय उच्चायुक्त अजित बसेरिया आज रात पाकिस्तान से वापस भारत निकल सकते है जिसके बाद पाकिस्तान पर दबाव बढ़ रहा है अब देखना यह होगा की पाकिस्तान का इस कदम पर क्या जवाब निकल कर आता है।
Sources: Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria will leave tonight for Delhi for the consultations tomorrow. #PulwamaAttack https://t.co/M4THwLSyKX
— ANI (@ANI) 15 फ़रवरी 2019