जम्मू-कश्मीर : भारतीय सेना नें आज भटके हुए कश्मीरी युवकों को साफ कहा है कि जो भी बंदूक उठाएगा वो मार दिया जाएगा |
माँएं बच्चों को सरेंडर करने को कहें : भारतीय सेना
सेना नें मंगलवार को श्रीनगर में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जिसमें सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लन नें कहा कि ” पुलवामा में CRPF के काफ़िले पर हुए हमले के 100 घंटों के अंदर ही पाक समर्थित जैश ए मोहम्मद को ढेर कर दिया गया है ” |
इसके बाद चेतावनी देते हुए कहा गया कि ” जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा या सरेंडर कर दे ” |
आगे कहा गया कि ” मैं एक बात स्थानीय बच्चों के अभिभावकों ख़ासतौर पर माँओं से, क्योंकि कश्मीरी समाजों में माँएंअहम भूमिका निभाती हैं, कहना चाहता हूं कि जिनके बच्चों नें आतंक का रास्ता अपना लिया है उन्हें प्लीज सरेंडर करके मुख्यधाऱा में जुड़ने को कहें ” |
जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा : सेना
भारतीय सेना नें साफ शब्दों में उन कश्मीरी युवाओं को चेतावनी दी है जो आतंक के रास्ते पर आ गए हैं और सेना पर पत्थरबाजी जैसे काम को अंजाम देते हैं |
सेना नें कहा कि ” सरकार नें इन युवाओं के लिए बहुत अच्छी सरेंडर पालिसी भी बनाई है जिसके द्वारा वो मुख्यधारा में आकर अपनी बेहतरीन जिंदगी जी सकते हैं ” |
इसी में आगे जोड़ते हुए कहा गया कि ” हमनें पहले भी कहा कि जो भी बंदूक उठाएगा वो मार दिया जाएगा ” |
Army: In a Kashmiri society,mother has great role to play. Through you, I would request the mothers of Kashmir to please request their sons who’ve joined terrorism to surrender&get back to mainstream. Anyone who has picked up gun will be killed and eliminated,unless he surrenders https://t.co/bUatb4VOWK
— ANI (@ANI) 19 फ़रवरी 2019