जिनेवा: एंकर अंजना द्वारा कुलभूषण केस पर भारत की जीत की बधाई देते ही यूजर्स भड़क गए और उनसे उल्टा सवाल दागने लगे कि इसमें आपका क्या फ़ायदा ?
भारत की अंतर्राष्ट्रीय आदलत में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज हुई है। 16 जज की पीठ में से 15 जज ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है। अभी तक मिल रही है खबरों के अनुसार कोर्ट ने पाकिस्तान को जाधव को फांसी न देने का फरमान सुनाया है।
आपको बता दे कि 1 जज ने फैसले के विपरीत अपना पक्ष रखा जिसमे पाकिस्तान का जज शामिल था वही चीन ने भारत का साथ देते हुए कुलभूषण जाधव का साथ दिया। हालांकि अभी भी रिहाई पर बात जस कि तस बनी हुई है।
सुनवाई के कुछ महत्त्वपूर्ण पल:
- कोर्ट ने पाकिस्तान को विएना कन्वेंशन कि याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने विएना कन्वेंशन का उलंघन किया है।
- भारत ने कुलभूषण जाधव को रिहा करने की मांग की थी जिसे कोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया है।
- कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को भारत का नागरिक माना
- आईसीजे के शीर्ष न्यायाधीश ने जाधव मामले में भारत के आवेदन की स्वीकार्यता पर पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज किया, कहा- भारत का आवेदन स्वीकार करने योग्य है।
आगे की सुचना के लिए बने रहिये …
I wholeheartedly welcome the verdict of International Court of Justice in the case of Kulbhushan Jadhav. It is a great victory for India. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 17, 2019
वहीं भारत की इस बड़ी उप्लब्धि पर आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप नें भी बधाई दी उन्होंने अपने एक ट्वीट संदेश में लिखा कि “पाकिस्तान के झूठ पर भारती के लिए सत्यमेव जयते ! इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में कुलभूषण जाधव और भारत की बड़ी जीत | कुलभूषण जाधव की फाँसी पर रोक और काउंसलर एक्सेस पर हामी और 16 में से 15 जजों नें भारत के पक्ष में फ़ैसला सुनाया |”
पाकिस्तान के झूठ पर भारत के लिए सत्यमेव जयते ! इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में कुलभूषण जाधव और भारत की बड़ी जीत ! कुलभूषण जाधव की फाँसी पर रोक और काउंसलर एक्सेस पर हामी ! 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फ़ैसला सुनाया !#KulbhushanJadhav
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) July 17, 2019
अंजना के इस बधाई संदेश देते ही यूजर्स जाधव केस को भूलकर बीच में साक्षी मिश्रा ढूढ़ लाए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे |
हमारी न्यूज़ अपडेट करने तक अंजना के उस ट्वीट को 16.2 लाइक्स, 1764 रीट्वीट व 922 रिप्लाई हो चुके थे | जवाब में 50% से अधिक लोगों नें जाधव केस के ट्वीट को पूरी तरह अनदेखा कर साक्षी केस को ही लपेटे रहे |
उनके जवाब में लोगों नें कई तरह की बातें लिखी “ये न्यूज गलती से ट्वीट हो गई वरना आप तो इज्जत उछालने वाली लड़कियों पर न्यूज़ देती हो”, “आपको इससे क्या फ़ायदा, आप कुलभूषण के परिवार को प्रताड़ित करने का कोई तरीका सोचो”, “TRP क्वीन साक्षी की ड्यूटी खत्म हो गई क्या”, “आप तो रहने ही दो” |
गलती से ये न्यूज़ आपसे ट्वीट हो गयी होगी। वरना आप तो सलवार कमीज पहेन कर अभी भागी हुई लड़कियों की पिता का इज़्ज़त उछालेंगी। कैसे कर लिए आप ये? अभी तक हमे बिस्वास नही हो रहा?
— अर्पिता जाना?? (@arpitajtweets) July 17, 2019
इससे आज तक चैनल को क्या फ़ायदा,
तुम तो कुलभूषण के परिवार को प्रताड़ित करने का तरीका सोचो
लज्जा विहीन औरत— ?? ज्ञान सुर्य ?? (@sanatan45) July 17, 2019
आप तो रहने ही दो..
— Sagarika Das #जय_श्री_राम (@sagarika_India) July 17, 2019
आपको बता दें कि साक्षी मिश्रा केस में भागकर शादी करने पर अपने आपको माँ, बाप और भाई से जान का खतरा बताया था इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किए थे उसपर सबसे पहले अंजना ओम कश्यप नें TV में डिबेट कराई थी और साक्षी के पिता राजेश को लाइव डिबेट में ऐसे प्रश्न पूछे थे जिसको लेकर अधिक लोगों नें अंजना की कड़ी निंदा की थी उसके बाद ट्विटर में उनका चैनल और वो ट्रेंड हो गई थीं |