जाधव केस: अंजना के बधाई पे भड़के यूजर्स, कहा- ‘उनके परिवार के टॉर्चर का तरीका सोचो…!’

कुलभूषण जाधव केस: 16 जज की पीठ में से 15 जज ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया और कहा पाकिस्तान नें विएना कन्वेंशन का उलंघन किया

जिनेवा: एंकर अंजना द्वारा कुलभूषण केस पर भारत की जीत की बधाई देते ही यूजर्स भड़क गए और उनसे उल्टा सवाल दागने लगे कि इसमें आपका क्या फ़ायदा ?

भारत की अंतर्राष्ट्रीय आदलत में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज हुई है। 16 जज की पीठ में से 15 जज ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है। अभी तक मिल रही है खबरों के अनुसार कोर्ट ने पाकिस्तान को जाधव को फांसी न देने का फरमान सुनाया है।

आपको बता दे कि 1 जज ने फैसले के विपरीत अपना पक्ष रखा जिसमे पाकिस्तान का जज शामिल था वही चीन ने भारत का साथ देते हुए कुलभूषण जाधव का साथ दिया। हालांकि अभी भी रिहाई पर बात जस कि तस बनी हुई है।

सुनवाई के कुछ महत्त्वपूर्ण पल:

आगे की सुचना के लिए बने रहिये …

वहीं भारत की इस बड़ी उप्लब्धि पर आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप नें भी बधाई दी उन्होंने अपने एक ट्वीट संदेश में लिखा कि “पाकिस्तान के झूठ पर भारती के लिए सत्यमेव जयते ! इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में कुलभूषण जाधव और भारत की बड़ी जीत | कुलभूषण जाधव की फाँसी पर रोक और काउंसलर एक्सेस पर हामी और 16 में से 15 जजों नें भारत के पक्ष में फ़ैसला सुनाया |”


अंजना के इस बधाई संदेश देते ही यूजर्स जाधव केस को भूलकर बीच में साक्षी मिश्रा ढूढ़ लाए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे |

हमारी न्यूज़ अपडेट करने तक अंजना के उस ट्वीट को 16.2 लाइक्स, 1764 रीट्वीट व 922 रिप्लाई हो चुके थे | जवाब में 50% से अधिक लोगों नें जाधव केस के ट्वीट को पूरी तरह अनदेखा कर साक्षी केस को ही लपेटे रहे |

उनके जवाब में लोगों नें कई तरह की बातें लिखी “ये न्यूज गलती से ट्वीट हो गई वरना आप तो इज्जत उछालने वाली लड़कियों पर न्यूज़ देती हो”, “आपको इससे क्या फ़ायदा, आप कुलभूषण के परिवार को प्रताड़ित करने का कोई तरीका सोचो”, “TRP क्वीन साक्षी की ड्यूटी खत्म हो गई क्या”, “आप तो रहने ही दो” |

आपको बता दें कि साक्षी मिश्रा केस में भागकर शादी करने पर अपने आपको माँ, बाप और भाई से जान का खतरा बताया था इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किए थे उसपर सबसे पहले अंजना ओम कश्यप नें TV में डिबेट कराई थी और साक्षी के पिता राजेश को लाइव डिबेट में ऐसे प्रश्न पूछे थे जिसको लेकर अधिक लोगों नें अंजना की कड़ी निंदा की थी उसके बाद ट्विटर में उनका चैनल और वो ट्रेंड हो गई थीं |