भारत ने पाकिस्तानी डे में जाने से किया इंकार

23 मार्च को पाकिस्तानी दूतावास में "पाकिस्तानी नेशनल डे" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे भारत सरकार की तरफ से कोई भी शिरकत नहीं करेगा।

नई दिल्ली :- दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी दूतावास में 23 मार्च के मौके पर आयोजित किये जा “पाकिस्तानी नेशनल डे” का भारत ने बायकॉट किया है और इस बायकॉट के पीछे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आयोजन में कश्मीर के अलगाववादी नेता भी शिरकत करेंगे, जिसके कारण भारत सरकार ने यह कदम उठाया है।

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के लोगों को इस मौके पर बधाई दी है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि “प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर जो हमे शुभकामनायें भेजी है, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ”। आगे उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है कि जब इस क्षेत्र के लोग आतंकरहित माहौल में लोकतांत्रिक तरीके से अपना विकास करेंगे।

साथ ही हम आपको बता दे कि भारत ने यह भी कहा है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते है, इसलिए पाकिस्तान उन आतंकवादियों पर कार्रवाई करे जो उसकी मिट्टी पर पल रहे हैं।