दुनिया के पांच देशों के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली इकलौती टीम बनी भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें 6-6 टीमो के खिलाफ 50 से ज्यादा वनडे मैच जीत चुकी हैं

यूएई(दुबई) : भारतीय टीम अब तक 5 देशो के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे मैच खेल चुकी है।यह कारनामा पुरे विश्व में सबसे पहले करने का ख़िताब टीम इंडिया ने हासिल किया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे मैच खेल कर इस मुकाम को हासिल किया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान है जिन्होंने चार चार देशों के खिलाफ 100 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं।

आने वाली 21 अक्टूबर से भारत-वेस्टइंडीज के बीच पाँच मैचों की वनडे सीरीज शूरु होने वाली है। सीरीज के दूसरे मैच में भारत 950 वनडे खेलने वाला पहला देश बन जाएगा साथ ही आपको बताते चले की भारतीय टीम ने अब तक 948 वनडे मैच खेले है।

भारत पूर्णकालिक के अलावा सात एसोसिएट देशों के साथ भी 19 वनडे मैच खेल चुका है।किसी भी टीम के खिलाफ 50 से ज्यादा वनडे मैच जीतने की बात करें तो उसमें भी भारत प्रथम स्थान पर है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें 6-6 टीमो के खिलाफ 50 से ज्यादा वनडे मैच जीत चुकी हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, पाकिस्तान ने 5 देशों के खिलाफ 50 से ज्यादा वनडे जीते हैं। वही इंग्लैंड ने एक, श्रीलंका ने दो और वेस्टइंडीज ने 50 से ज्यादा वनडे में जीते हैं। आईसीसी के पूर्णकालिक देशों में दक्षिण अफ्रीका,अफगानिस्थान,बांग्लादेश,जिम्बावे किसी भी देश के खिलाफ 50 वनडे नहीं जीत पाये।