अंतिम वनडे में गेंदबाजों नें ढहाया विंडीज का किला, बल्लेबाजों नें 15वें ओवर में किया मैच को रफा-दफा 

मेहमानों नें सीरीज 3-1 से गंवाई, जड़ेजा बने मैन आफ द मैच, कोहली "मैन आफ द सीरीज" तो रोहित को "प्लेयर आफ द सीरीज"

केरल : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में वर्तमान श्रृंखला का आखिरी मैच खेला गया | मेहमानों नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया और उनका श्री गणेश ही खराब रहा | क्योंकि विंडीज के तीसरे ओवर तक केवल 2 रन में ही 2 बल्लेबाज पवेलियन का मार्ग प्रसस्त कर चुके थे | फिर बल्लेबाजी का का ऐसा नक्षत्र बिगड़ा कि टीम सिर्फ 104 रन पर ही ढेर हो गयी |

“तू चल मैं आया” का शिकार बने मेहमान :                                                                                                                   खैर इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने मेहमानों को एक एक रन के लिए तरसा दिया और आख़िरकार 31.5 ओवरों में ही पूरी टीम पवेलियन पहुंच गयी |

टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, टीम के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने जिम्मेदारी दिखाते हुए कुछ देर संघर्ष किया और 25 रन बनाकर स्कोरबोर्ड के टापर बन गए | इसके आलावा टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स नें भी 24 रन बनाए और इस तरह से वो दूसरे टापर रहे, बांकी बल्लेबाज तू चल मैं आया में ही रहे |

अब बात अगर भारतीय गेंदबाजों की करे तो उसमें से सर जड़ेजा सबसे ज्यादा खतरनाक निकले और उन्होंने 9.5 ओवरों में 34 रन देकर 4 मेहमानों को पवेलियन का रास्ता दिखाया | वहीं यार्कर मैन जसप्रीत बुमराहव युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद नें 2-2 विकेट झटके, इसके आलावा स्विंग के किंग भुवी और चायना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले |

15वें ओवर में ही बल्लेबाजों नें किया काम तमाम :
बौने से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम नें दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट मात्र 6 रनों पर खो दिया |  आउट होने बल्लेबाज थे गब्बर यानी शिखर धवन जिन्होंने 5 गेंदों में 6 रन बनाए और थामस का शिकार बन गए |
बांकी का बचा कुचा काम कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित के करकमलों से हो गया | दोनों नें दूसरे विकेट के लिए नाबाद 99 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे | रोहित नें 56 गेंदों में 63 और कोहली नें 29 गेंदों में 33 रन बनाए |
कोहली बने “मैन आफ द सीरीज” तो जड़ेजा को “मैन आफ द मैच” :
इस सीरीज में झमाझम रन बरसने वाले बल्लेबाज कप्तान कोहली को “मैन आफ द सीरीज” का ख़िताब मिला | इस सीरीज में कोहली नें 3 लगातार शतकों की बदौलत 5 मैचों में 453 रन ठोंक डाले | वहीं हिटमैन रोहित शर्मा को “प्लेयर आफ द सीरीज” से नवाज़ा गया उन्होंने पूरे सीरीज में 2 बार डेढ़ सौ से अधिक बनाकर कुल 389 रन बनाए |
इस प्रकार से भारत नें मेहमानों को टेस्ट में सफाया करने के बाद वनडे में 3-1 से परास्त कर दिया और सीरीज को अपनें नाम किया | अब इसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज 4 नवंबर से खेली जानी है |