आकलैंड (न्यूज़ीलैंड) : कृणाल पंड्या की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी कर ली ।
भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए ।
रोहित ने लेग स्पिनर ईश सोढी को फाइन लेग में छक्का लगाकर गुप्टिल को पछाड़ा । गुप्टिल (2272 रन) को पछाड़ने के लिये रोहित को 35 रन की जरूरत थे ।
रोहित ने 93 मैचों में 2288 रन बना लिये हैं । उन्होंने पाकिस्तान के हरफनमौला शोएब मलिक (2263) को भी पछाड़ा जो तीसरे स्थान पर हैं ।
भारतीय कप्तान विराट कोहली (2167 रन) चौथे और न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (2140) पांचवें स्थान पर हैं ।
रोहित टी20 क्रिकेट में गुप्टिल और क्रिस गेल के बाद 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए |
{पीटीआई इनपुट}