कंगारुओं के श्री गणेश में बाधा, भारत 31 रनों से विजयी भव

भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज : 31 रनों से जीतकर टीम नें रचा इतिहास, पहली बार सीरीज का पहला मैच ही भारत जीता

एडिलेड (आस्ट्रेलिया) : भारतीय टीम कंगारुओं के देश आस्ट्रेलिया में मेहमान बनकर गयी है और उनकी ही मेजबानी में भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है | सीरीज का पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है |

टेस्ट इतिहास में कंगारुओं से पहला टेस्ट ही जीत गया भारत :

भारत नें आस्ट्रेलिया को इस मैच में 31 रन से हराकर बाकई में कमाल ही कर दिया क्योंकि ये पहला मौका है जब कंगारुओं को टेस्ट सीरीज में पहले ही मैच से हाँथ धोना पड़ा | भारत नें इस टेस्ट में दोनों पारियों में क्रमशः 250 व 307 उधर मेजबानों नें 235 व 291 रन बनाए  |

इस मैच में जहां सधी हुई बल्लेबाजी हुई वहीं गेंदबाजों नें भी कहां भाई हम किसी से कम थोड़े नाही ! कोहली नें मैच के बाद कहा कि ” घर के बाहर 4 गेंदबाजों का 20 विकेट लेना ख़ासतौर पर जब गेंद बहुत ज्यादा सहायता न करे, यह ऐसा कुछ है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं ” |

 इतिहास अपने आप को फिर से दोहरा गया :

2003 के ही एडिलेड टेस्ट में टीम के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ नें 3 नंबर पर उम्दा बल्लेबाजी करके मैन आफ दा मैच जीता था और उन्ही की पीढ़ी को आगे बढ़ा रहे चेतेश्वर पुजारा नें भी दोनों पारियों में क्रमशः 123 व 71 बनाकर 2018 में इतिहास को दुबारा याद दिलाया |

इस टेस्ट मैच में विकेटकीपर रिषभ पंत नें भी एक मैच में 10 कैच लिए हैं | इस जीत के बाद सेनापति कोहली नें कहा कि ” हम एक जीत से खुश नहीं हैं आगे और जीतना है ” |