धारा370 पे भारत का विरोध करने वाले तुर्की में कांग्रेस नें खोली अपनी ऑफ़िस !

अंकारा (तुर्की) : धारा 370 पर भारत विरोधी बयान देने वाले मुल्क तुर्की में कांग्रेस नें अपनी ऑफ़िस खोल ली है।

ये खबर तुर्की के ही न्यूज़ एजेंसी अनादोलू नें प्रकाशित की है।

इंडियन ओवरसीज़ काँग्रेस (IOC) एक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने तुर्की में एक विदेशी कार्यालय खोला है ।

Rahul, Priyanka & Sonia Gandhi : Congress

इस्तांबुल स्थित कार्यालय में INC की इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) द्वारा जारी बयान में तुर्की में IOC की अध्यक्षता करने के लिए पार्टी के सदस्य मोहम्मद यूसुफ खान की को चुना गया है। बयान में कहा गया, “वो तुर्की में IOC संगठन और संस्थान बनाने में मदद करेंगे।”

यूसफ़ खान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता भारत और तुर्की के बीच राजनीति, संस्कृति, व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की होगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ तुर्की ही एक ऐसा देश रहा जिसनें कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के भारत के आंतरिक मामलों में टाँग अड़ाई थी।

इसके अलावा इन दोनों देशों नें कश्मीर का मुद्दा UN में भी उठाया।

Imran Khan & Modi

हालांकि भारत सरकार नें तुर्की के भारत विरोधी रवैये को देखते हुए भारत से तुर्की जाने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। और सरकार नें वहां न जाने की भी सलाह दी थी।

भारत नें तुर्की के बयानों का पुरजोर विरोध किया था और साफ़ चेताया था कि ये हमारा आंतरिक मुद्दा है और वो हमारे ऐसे मामलों में दख़ल न दे।

अब दोनों देशों के संवेदनशील रिश्तों के दरमियान देश की प्रमुख पार्टी कांग्रेस द्वारा अपना दफ़्तर खोल दिया जाना सवालों के घेरे में है। हालांकि कांग्रेस नें अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।