रोहतक (हरियाणा) : कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा ने सवर्णों के लिए भी आयु व समय सीमा की छूट की माँग की है।
मोदी सरकार द्वारा जनवरी 2019 में सवर्णों (EWS) को 10% आर्थिक आरक्षण दिए जाने के बाद अब उन्हें उम्र सीमा में छूट का मुद्दा भी काफी तेजी से उठने लगा है।
आपको बता दें कि ऐसी माँग भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा व JDU सांसद रामचंद्र प्रताप सिंह भी उठा चुके थे। अब इसी कड़ी में हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व पूर्व हरियाणा CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेन्दर हुड्डा नें जुड़ चुके हैं।
कांग्रेस नेता दीपेन्दर हुड्डा ने अपनी माँग में कहा कि सामान्य श्रेणी के लोगो के लिए जो EWS सर्टिफ़िकेट बनते है, उनमें समय सीमा व आयु में छूट भी अन्य श्रेणियों की तरह दी जानी चाहिये।”
उन्होंने ये भी दावा किया कि “देश मे भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ही थी जिसने सर्वप्रथम 2012 मे सामान्य श्रेणी के EWS (आर्थिक आधार) आरक्षण का प्रावधान किया था।2018 भारत सरकार ने इसे अपनाया।”
सामान्य श्रेणी के लोगो के लिए जो EWS सर्टिफ़िकेट बनते है उनमें समय सीमा व आयु में छूट भी अन्य श्रेणियों की तरह दी जानी चाहिये।
देश मे @BhupinderSHooda सरकार ही थी जिसने सर्वप्रथम 2012 मे सामान्य श्रेणी के EWS(आर्थिक आधार) आरक्षण का प्रावधान किया था।2018 भारत सरकार ने इसे अपनाया। https://t.co/XTqRHFvsXX
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 10, 2020
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेन्दर हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं, वो 2004 से 2019 तक लगातार 4 बार रोहतक (हरियाणा) सीट से कांग्रेस के लोकसभा सांसद रहे हैं। इसी साल 2020 में उन्हें हरियाणा से ही राज्यसभा के लिए भी निर्विरोध चुना गया था।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】