मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के समर्थन में उतरे दिग्विजय, बोले- ‘खुशी है इस बात की’

भोपाल (MP) : मोदी सरकार के अभियान पर दिग्गी सिंह ने भी समर्थन कर खुशी जताई है।

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच देश को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की थी। इसी बीच उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी वर्गों के कल्याण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

अब स्वदेशी वस्तुओं के द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों से अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया है।

मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज पर अब दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने भी समर्थन कर खुशी जताई है। मध्यप्रदेश के पूर्व CM रहे दिग्विजय सिंह ने जारी किए बयान में कहा कि “मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है।”

इसके अलावा उन्होंने आर्थिक पैकेज का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि “प्रधान मंत्री ने कोरोना संकट काल में अर्थ व्यवस्था सुधारने के लिये जीडीपी का 10% यानि कि २० लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा का मैं स्वागत करता हूँ।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】