लखनऊ (यूपी) : योगी राज में भाजपा सांसद नें अपनी ही पार्टी के विधायक को भरी सभा में जूतों की बौछार कर दी इधर पुलिस सहित कई लोग दोनों को रोकने के लिए आए तब तक काम-तमाम हो चुका था |
शिलापट्ट में नाम न लिखने से मचा बबंडर :
दरअसल बवाल मचने की कहानी शुरू होती है यहाँ से कि यूपी के संतकबीर नगर में बुधवार को जिला समन्वयक मीटिंग में संतकबीर नगर सांसद शरद त्रिपाठी व मेहदावल विधायक भी मौजूद थे | इसी बीच भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी नें पूछा कि उनका नाम वहाँ की रोड के शिलापट्ट (शिलान्यास वाला पत्थर जिसमें नाम, तारीख वगैरह अंकित होता है) में क्यों नहीं लिखा गया ?
इसके जवाब में जिले के ही विधायक राकेश बघेल बोले कि यह उनका फैसला था | फिर क्या था दोनों के बीच चालू हुई मिर्च भरी नोंकझोक जो बात से शुरू होकर अंतिम में गाली-गलौच में जाकर खत्म हुई |
घटना का वीडियो गाली गलौच भरा था :
नाम नहीं होने से तबे जैसे लाल हुए सांसद नें अपने ही विधायक पर जूतों की बारिश कर दी, विधायक नें जवाब में सांसद पर घूसों की बौछार कर दी |
इसके बाद दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि दोनों एक दूसरे को जी भर कर गाली देने लगे | हालांकि हम उस घटना का वीडियो नहीं दिखा सकते क्योंकि उसमें बहुत गंदी व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है |
लेकिन लोग अब सवाल पूछ रहें हैं कि सत्ताधारी भाजपा और योगी सरकार पर क्या इन प्रतिनिधियों पर कोई ठोस कार्रवाई करेगी या नहीं…?