Covid19- छुपने वालों पर अब सख़्ती, उत्तराखंड में 2 जमातियों पर ‘अटेंप्ट टू मर्डर’ केस दर्ज !

देहरादून (UK) : जानकारी छुपाने वाले जमातियों पर अब अटेंप्ट टू मर्डर केस भी दर्ज होने शुरू किए गए हैं।

देश में अब तक 5 हज़ार से ज्यादा कोरोना के केस आ चुके हैं, जिसमें 170 से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। मरीजों में एक बड़ा इज़ाफ़ा तबलीगी जमात के लोगों के पॉजिटिव आने से भी हुआ।

वहीं कुछ जगह जमाती अपनी जानकारी नहीं सार्वजनिक कर रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि हरिद्वार जिले में तब्लीगी जमात के 2 सदस्यों पर IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत केस दर्ज किया गया है।

बताया गया कि मार्च में, हरिद्वार शहर और रुड़की के एक अन्य धार्मिक अनुयायी ने अलवर, राजस्थान में धार्मिक जलसे में इन दोनों ने भाग लिया था।

महानिदेशक नें कहा कि “उनके कॉल रिकॉर्ड के आधार पर, हमने पाया कि वे अलवर में जमात में शामिल हुए और मार्च में वापस आए। उनके शामिल होने को छिपाने और दूसरों को जोखिम में डालने के लिए उन्हें धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत बुक किया गया है। और दोनों को आइसोलेट भी कर दिया गया है।”

बता दें कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा जमातियों को दी गई समय सीमा के बाद ये मर्डर केस दर्ज किए गए हैं। इनको पुलिस, स्वास्थ्य और जिला अधिकारियों के सामने आने के लिए कहा गया, 6 अप्रैल को ये समय भी समाप्त हो गया।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】