प्रोमोशन में आरक्षण को रोकने के लिए साथ आए जनरल-ओबीसी संघ, बताया कुठाराघात

उत्तराखंड : जनरल व ओबीसी कर्मचारियों नें पदोन्नति में आरक्षण रोकने की उठाई माँग ।

पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था को ख़त्म करने की मांग को लेकर उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लॉइज फेडरेशन की ओर से पिछले हफ़्ते रविवार को पालिका सभागार में सभा आयोजित की गई।

इस दौरान प्रोमोशन में आरक्षण का विरोध किया गया। मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने संगठन को मजबूत करने को लेकर बात रखी।
वहीं सभा में अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन के सभी जनरल और ओबीसी कार्मिकों से एकजुट होने की अपील की। वक्ताओं ने एक स्वर में पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था बंद करने की मांग की। जिससे की जनरल व ओबीसी कर्मचारियों के हितों की रक्षा हो सकें।
General-OBC Foundation Uttarakhand Meeting Almoda
उन्होंने पदोन्नति में आरक्षण को कर्मचारियों पर कुठाराघात करार देते हुए प्रदेश स्तर पर इसका विरोध करने की बात कही। अध्यक्षता श्याम सिंह रावत व संचालन धीरेंद्र कुमार पाठक ने की।
यहां प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र गुसाई, जिला अध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।