अयोध्या (UP) : राममंदिर में झुका मुस्लिम पक्ष और ज़मीन छोड़ने के लिए हलफनामा दायर कर दिया है।
राम मंदिर केस में अंतिम सुनवाई से पहले बड़ी ख़बर आई है। केस में मुस्लिम पक्ष सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड नें अपना दावा छोड़ दिया है।
अयोध्या पर बहुत बड़ी ख़बर – सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने हम सबकी अपील मान ली है. हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए राम जन्म भूमि पर #RamMandir के लिए अयोध्या की 2.77 एकड़ विवादित ज़मीन पर से अपना दावा छोड़ा..आज सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड दायर करेगा हलफ़नामा
जय हिंद ????
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) October 16, 2019
इसके बाबत बोर्ड नें आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दिया है।
राम मंदिर मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने दावा छोड़ा, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में केस वापस छोड़ने के लिए हलफनामा डाला जिसमें मुस्लिम पक्ष राम मंदिर केस में झुकता नजऱ आया है जब सुनवाई अपने अंतिम दौर पर आ गई।
Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi while dismissing intervention application of one of the parties Hindu Maha Sabha in #Ayodhya land case: This matter is going to be over by 5 pm today. Enough is enough. https://t.co/wOxgLGEoWB
— ANI (@ANI) October 16, 2019