होशियारपुर (पंजाब) : कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी संत पर हमले की रिपोर्ट आई हैं।
लगभग हफ्ते भर में महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी संत पर हमला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला पंजाब के होशियारपुर में हुआ है।
कल रात होशयारपुर पंजाब, में तकरीबन 10 बजे के करीब देखने को मिला जब स्वामी होशियारपुर के स्वामी पुष्पेंद्र जी महाराज अपने आश्रम में आराम कर रहे थे तो 2 लोगों ने दीवार फांद कर आश्रम में प्रवेश कर स्वामी जी पर हमला कर दिया।
स्थानीय हॉस्पिटल में महाराज ने पुलिस को बताया कि उन अज्ञात व्यक्तियों नें उनके हाथ पांव बंद दिए तथा उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया तथा लुटेरे आश्रम से 50 हजार रुपया तथा कुछ अन्य समान लेकर फरार हो गये।
बाद में स्वामी जी को स्थानीय संजीव तलवाड़ ने अस्पताल पहुचाया इलाज करवाया। मिली जानकारी मुताबिक अभी तक दोषी पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस मुताबिक पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही दोषी पुलिस की पकड़ में होंगे।
सन्त पुष्पेंद्र जी के ऊपर हुए हमले को लेकर होशियारपुर पुलिस ने IPC की धाराओं 394/34 के तहत पीएस सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Sir the case FIR no. 132/20 u/s 394/34 IPC has been registered in PS City, Hoshiarpur and further investigation is in process..Soon the culprits will be arrested. For your information. Thank you!
— Hoshiarpur Police (@PP_Hoshiarpur) April 24, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】