महाराष्ट्र के बाद पंजाब के होशियारपुर में संत पर हुआ जानलेवा हमला !

होशियारपुर (पंजाब) : कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी संत पर हमले की रिपोर्ट आई हैं।

लगभग हफ्ते भर में महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी संत पर हमला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला पंजाब के होशियारपुर में हुआ है।

कल रात होशयारपुर पंजाब, में तकरीबन 10 बजे के करीब देखने को मिला जब स्वामी होशियारपुर के स्वामी पुष्पेंद्र जी महाराज अपने आश्रम में आराम कर रहे थे तो 2 लोगों ने दीवार फांद कर आश्रम में प्रवेश कर स्वामी जी पर हमला कर दिया।

Injured Swami Pushpendra in Hoshiyarpur, Punjab

स्थानीय हॉस्पिटल में महाराज ने पुलिस को बताया कि उन अज्ञात व्यक्तियों नें उनके हाथ पांव बंद दिए तथा उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया तथा लुटेरे आश्रम से 50 हजार रुपया तथा कुछ अन्य समान लेकर फरार हो गये।

Hoshiarpur Police started inquiry after attack

बाद में स्वामी जी को स्थानीय संजीव तलवाड़ ने अस्पताल पहुचाया इलाज करवाया। मिली जानकारी मुताबिक अभी तक दोषी पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस मुताबिक पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही दोषी पुलिस की पकड़ में होंगे।

सन्त पुष्पेंद्र जी के ऊपर हुए हमले को लेकर होशियारपुर पुलिस ने IPC की धाराओं 394/34 के तहत पीएस सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】