ट्रंप का प्रहार- ‘इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे भारत व अमेरिका’

अहमदाबाद (गुजरात) : ट्रम्प नें इस्लामिक आतंकवाद को लेकर दोनों देशों की ओर से कड़ा संदेश दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप नें आज भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात में ऐतिहासिक उद्बोधन दिया। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में आयोजित भव्य नमस्ते ट्रम्प में अमरीकी राष्ट्रपति नें दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की।

लाखो लोगो के संबोधन में ट्रम्प नें रक्षा, व्यापार, राजनीतिक व अन्य सामरिक मुद्दों को जनता के सामने रखा। इसी दौरान आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई और इसके सबसे बड़े प्रायोजक देश पाकिस्तान को भी ट्रम्प नें नसीहत दी।

ट्रम्प नें भाषण में कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से नागरिकों की रक्षा करने में दोनों देश एकजुट हैं।”

आगे उन्होंने कट्टर इस्लामिक आतंकवादी ISIS प्रमुख बगदादी के ख़ात्मे को लेकर अपने प्रशासन की इक्षाशक्ति बताई। ट्रम्प नें कहा कि “मेरे प्रशासन के दौरान हमनें ISIS के खूनी हत्यारों पर अमेरिकी सेना की पूरी ताकत झोंक दी।”

आगे ट्रंप ने कहा कि “आज ISIS का राज 100% नष्ट हो गया है। राक्षस अल बगदादी मर चुका है।”