CAA को लेकर मध्यप्रदेश में भी सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून पर मायावती यानी बहन जी की पार्टी की एक महिला विधायक ने मोदी सरकार का समर्थन कर दिया है।
उन्होंने कहा “नागरिकता कानून का निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए पर कोई सक्षम ही नहीं था। हाल में जो काम मोदी जी ने किया, नागरिकता कानून पास किया है पूरा समर्थन करते हैं।”
बसपा की पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई का अभिनंदन कि उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भाई-बहनों के प्रति संवेदना जाहिर की।
नेहरूवंश की चापलूसी में कुछ लोग भारतवंशियों का अपमान व उपेक्षा कर रहे हैं। @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/DjcRgrxjPX— Rajneesh Agrawal (@rajneesh4n) December 29, 2019
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में कांग्रेस के साथ बसपा भी समर्थन में है ऐसे में सरकार के एक हिस्से से नागरिकता कानून पर विरोधी दल को खुलकर समर्थन करना बसपा व कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी अच्छी ख़बर नहीं है।
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]