शुक्रवार की दोपहर गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान की धरती पर सीएए को लेकर विरोधियों पर खूब गरजे बरसे।
CAA पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है।
विपक्षी इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी: श्री @AmitShah #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/8OCOEdUu0a
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 3, 2020
आगे गृहमंत्री नें कांग्रेस पर देशद्रोही नारे लगाने वालों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा “एक एक तू टुकड़े टुकड़े गैंग दिल्ली में जेएनयू में भारत माता तेरे हज़ार टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह के नारे लगाते हैं। उन्हें जाना चाहिए जेल कि नहीं।”
अंत में शरणार्थियों में दलितों की संख्या को बताते हुए सारी विपक्षी पार्टियों को कहा “जितने लोग आए हैं उनमें से 70% से ज़्यादा दलित हैं लेकिन यह सभी पार्टियां सपा बसपा कांग्रेस विरोध उन दलितों का विरोध कर रही हैं।”
At Abhinandan Samaroh in Jodhpur, Rajasthan. https://t.co/RxEOhzAv5x
— Amit Shah (@AmitShah) January 3, 2020
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]