स्कॉटलैंड में CAA के समर्थन में उतरे लोग, बोले- मीडिया नें एक्ट को दिखाया ग़लत !

एडिनबर्ग (SL) : अब देश के बाहर स्कॉटलैंड के लोगों नें CAA के समर्थन में मार्च निकाला है।

जहां CAA को लेकर भारत में कुछ लोग लगातार विरोध जता रहे हैं वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कॉटलैंड के लोगों नें CAA का समर्थन जताया है।
ये मार्च स्कॉटलैंड के शहर एडिनबर्ग में वहां के एक संगठन “स्कॉटलैंड फ़्रेंड्स ऑफ इंडिया” के तत्वावधान में निकाला गया। जहां CAA के समर्थन वाले पोस्टरों के साथ लोगों नें कानून पर अपने विचार रखे।
मार्च स्थल पर मौजूद CAA के एक समर्थक नें सभा के संबोधन में कानून में भेदभाव को नकारते हुए कहा कि “CAA किसी भारतीय पर नहीं लागू होता न ही किसी भारतीय मुस्लिम पर। और ये कानून बिल्कुल भेदभाव वाला नहीं है।”
आगे कानून को लेकर मीडिया पर सवाल उठाते हुए भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया व कहा कि “कुुुछ मीडिया नें बताया कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान व पाक के मुसलमानों को CAA के बाद भारत की नागरिकता नही मिल सकती, जोकि गलत है। यदि इन तीनों देेेशों के मुस्लिम नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें भारत की नागरिकता मिल सकती है।”