छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में हुए थे सबसे अधिक धर्म परिवर्तन व देश विरोधी गतिविधिया : योगी आदित्यनाथ

"देश विरोधी गतिविधियों का प्रचलन इटली के एजेंटो के द्वारा सर्वाधिक फैलाया गया था" - योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़(जशपुर) : भाजपा के फायर बैंड सीएम व हिंदूवादी राजनीति में पीएचडी कर चुके योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ चुनावो में जमकर कांग्रेस पर हमले किये है। सूबे के चुनावो में सबसे ज्यादा डिमांड में चल रहे योगी आदित्यनाथ ने जशपुर की अपनी चुनावी रैली में कांग्रेस के पिछले 3 साल की सरकार के परखच्चे उड़ाते हुए उसे देश विरोधी गतिविधियों के साथ धार्मिक परिवर्तन का केंद्र करार दे दिया।

जरूर पढ़े : हिसार में बाल काटने और सामान देने से मना करने पर दर्ज हुआ एससी एसटी एक्ट

साथ ही उन्होंने भाजपा के स्वर्गीय MLA दिलीप सिंह की तारीफों के पल बांधते हुए कहा की उन्होंने जशपुर को अगला बस्तर बनने से बचाया है ।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए तथा दूसरे व आखिरी चरण के चुनाव राज्य में आगामी 20 नवंबर को होने वाले है जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी सारी ताक़त झोंक डाली है, वही इसके परिणाम सभी तीनो राज्यों के साथ 13 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।