IIM कलकत्ता बना गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला पहला संस्थान, बढ़ेंगी सीटें

भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता 2 वर्षीय फ्लैगशिप MBA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए गरीब सवर्णों को भी देगा आरक्षण, खर्चे के लिए तैयार है संस्थान

कलकत्ता : IIM कलकत्ता देश का पहला IIM संस्थान बनने जा रहा है जो गरीब सवर्णों को इसी सत्र से आरक्षण देगा |

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय प्रबंधन संस्थान(IIM) कोलकाता 2 वर्षीय फ्लैगशिप MBA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए गरीब सवर्णों को भी देगा आरक्षण देने के लिए आगामी सत्र 2019-21 के लिए 2 से 3% सीटें बढ़ाएगा |

कुल 480 सीटों वाले इस संस्थान में इस बार 18 सीटें बढ़ेंगी जबकि 10% आर्थिक आरक्षण को पूरा करने के लिए 2021-23 में पूरी 10% (कुल 578 ) सीटें बढ़ेंगी |

आपको बता दें कि जनवरी में केंद्र की मोदी सरकार नें नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 10% आर्थिक आरक्षण का प्रस्ताव पास किया था | लेकिन कई IIM संस्थाओं नें इस आरक्षण को देने के लिए आगामी सालों के लिए टाल दिया था इधर IIM कलकत्ता लगभग पहला है जो इसी साल आर्थिक आरक्षण देगा |

हालांकि नए बच्चों को एडमिशन देने में जो भी सुविधाएँ जैसे नए हास्टल, फैकल्टी, अतिरिक्त कक्षाएँ बनानी होती हैं संस्था उनका इंतजाम करने के लिए तैयार है |

अधिक जानकरी के लिए आप संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iimcal.ac.in पर विजिट कर जा सकते हैं |