नईदिल्ली : पूर्व कांग्रेस मंत्री नें मोदी सरकार से जनसंख्या नियन्त्रण कानून लाने को कहा है ।
UPA 1&2 सरकारों में राज्य मंत्री रहे जितिन प्रसाद नें मोदी सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की सिफारिश की है ।
कांग्रेस नेता नें कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर देशव्यापी चर्चा होनी चाहिए, उसके लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।
इसके बाद जनसंख्या नियंत्रण को देश के विकास के लिए गम्भीर मुद्दा बताते हुए प्रसाद नें कहा कि “अगर देश को आगे बढ़ना है, तो ठोस कदम उठाने होंगे।”
आगे कहा कि “मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस मुद्दे पर जो भी कानून लाया जाना है, उसे लाया जाना चाहिए।”
J Prasada, Congress: There should be a nationwide discussion on population control, a law should be made for the same. If country has to move forward, concrete steps have to be taken. I demand the govt that whatever laws have to be brought in on this issue, should be brought in. pic.twitter.com/lxt7vlkhfK
— ANI (@ANI) September 1, 2019