13 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण पर अध्यादेश के बाद आरक्षित वर्गों के लिए 5000 सीधी भर्तियाँ

जावड़ेकर नें कहा कि "ये अध्यादेश सामाजिक न्याय की बड़ी पहल है इसके अलावा हमनें आदेश दिया है कि पिछले एक साल से रोकी गई भर्तियों को फिर चालू करें"   

नईदिल्ली : 13 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण के ख़िलाफ़ अध्यादेश लाकर सरकार नें घोषणा कि आरक्षित वर्गों के लिए 5000 शिक्षकों की रुकी हुई भर्ती जल्द शुरू की जाएगी |

रुकी हुई भर्ती तुरंत शुरू करें : प्रकाश जावड़ेकर 

इलाहाबाद हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट के 13 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण को समाप्त करके फिर से पुराने 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को बहाल पर बोलते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन व विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर नें कहा कि ” ये अध्यादेश सामाजिक न्याय की बड़ी पहल है इसके अलावा हमनें आदेश दिया है कि पिछले एक साल से रोकी गई भर्तियों को फिर चालू करें | ”

इसके आगे उन्होंने कहा कि ” SC-ST व OBC का आरक्षण जैसे है वैसे रहे और उसका उन्हें पूरा लाभ मिले इसका निश्चय किया गया है | और दूसरा आदेश दिया है कि जो एक साल से रुकी हुई भर्ती थी उसे तुरंत शुरू करें | ”

PM की अध्यक्षता में 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालय/कॉलेज को एक विभाग/विषय के बजाय एक इकाई मानते हुए केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक के कैडर में आरक्षण)  अध्यादेश, 2019 की घोषणा के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी |

इस निर्णय से अनुसूचित जातियों/ जनजातियों और सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए निर्धारित आरक्षण मानदंडों के साथ-साथ अनुच्छेद 14, 16 और 19 के संवैधानिक प्रावधानों को विधिवत रूप से सुनिश्चित करते हुए शिक्षक कैडर में सीधी भर्ती द्वारा 5000 से अधिक खाली पदों को भरने की अनुमति मिलेगी।