यूनाइटेड नेशन : दुनिया भर में महिलाओं की सुरक्षा पर आये दिन चर्चा होती रहती है की सरकार कैसे महिलाओ की सुरक्षा को और पुख्ता कर सकती है। दुनिया भर में यह माना जाता है की महिलाओ के लिए सबसे सुरक्षित उनका घर ही होता है परन्तु यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑफ़ ड्रग्स एंड कंट्रोल(UNODC) की ताजा ताजा आयी एक रिपोर्ट आपका यह वहम भी तोड़ देगी।
UNOCD ने 25 नवंबर को जारी की अपनी रिपोर्ट में कहा की वर्ष 2017 में हर दिन करीब 137 महिलाओ की जान उनके ही घरवालों ने ले ली थी ।
यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑफ़ ड्रग्स एंड कंट्रोल ने जारी की अपनी रिपोर्ट में बताया की बीते वर्ष में कुल 87000 महिलाओ की हत्या उन्ही के घरवालों या उनके जानकारों द्वारा कर दी गई थी जिसके साथ उन्होंने अपने घनिष्ट सम्बन्ध साझा किये थे।
जारी आंकड़ों में बताया गया है की आधे से ज्यादा करीब 58 प्रतिशत हत्याएं महिलाओ के घरवालों ने ही की थी, वही एक तिहाई से ज्यादा हत्याओं में उनके पुरुष साथियो का हाथ था ।
वही आपको हम बताते चले की वर्ष 2012 में हुई कुल हत्याओं का आंकड़ा 48000 के करीब था जो वर्ष 2017 में बढ़ कर 87000 के पास पहुँच गया है।
अगर इन्ही आंकड़ों को घंटो के आधार पर बाँट दे तो हर घंटे करीब 6 महिलाये उनके घरवालों या उनके पार्टनर्स द्वारा मार दी जाती है जिनपर वह अधिक भरोसा करती थी ।
ELIMINATION OF VIOLENCE AGAINST WOMEN दिवस पर जारी की गई रिपोर्ट में यह निकल कर आया की सबसे अधिक महिलाओ के खिलाफ हिंसा में अफ्रीका कर अमेरिका टॉप पर रहे जिसके बाद एशिया और यूरोप का नंबर आता है।
स्टडी में निकल कर सामने आया है की अफ्रीका में कुल 1 लाख महिलाओ में इन पीड़ितों की संख्या 3.1 रही थी वही अमेरिका में संख्या 1.6 थी, एशिया में 0.9 और यूरोप में यह आंकड़ा 0.7 रहा है।