नईदिल्ली : मोदी सरकार का ऐतिहासिक फ़ैसला, राज्यसभा से भी पास हुआ ऐतिहासिक ट्रिपल तलाक़ बिल |
मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण देने वाला ट्रिपल तलाक़ बिल आज लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी हुआ पास | इसके पक्ष में 99 वोट जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े |
प्रधानमंत्री मोदी नें कहा कि “पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।”
पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
इस बिल पर आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप नें कहा कि “ऐतिहासिक ट्रिपल बिल हुआ पास, कट्टर मौलानाओं की दुकान होगी बंद…?”
आज दिनांक 30.7.19 से ट्रिपल तलाक़ पर कट्टर मौलानाओं की दुकान बंद। एतिहासिक लम्हा ! #TripleTalaqBill
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) July 30, 2019
बाकी खबर के लिए बने रहें हमारे साथ…!