हिंदी दिवस: यूरोपीय देश आइसलैंड के विश्वविद्यालयों में भी पढ़ाई जाएगी हिंदी, राष्ट्रपति की घोषणा !

नईदिल्ली : हिंदी पाठकों के लिए अच्छी खबर है कि यूरोपीय देश आइसलैंड में भी अब हिंदी पढ़ाई जाएगी !

आज 14 सितंबर है यानी हिंदी दिवस, आज ही के दिन सन् 1949 में संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था ।

आज हिंदी सिर्फ़ बोलचाल की भाषा ही नहीं है बल्कि व्यापार में भी हिंदी का दबदबा बढ़ा है । दुनिया में हिंदी का कद बढ़ा है ।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (UN) में हिंदी की खनक बड़ी तेज़ी से बढ़ी है । यही कारण है कि देश की पूर्व विदेश मंत्री व हिंदी की महनीय प्रखर वक्ता स्व. सुषमा स्वराज जी के व्यापक प्रयासों की बजह से आज UN हिंदी में साप्ताहिक समाचार प्रसारित करता है ।

इसके अलावा हिंदी में UN नें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी लांच किए हैं जिनमें फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम शामिल हैं । जहां UN से भारत सहित विदेशों की जानकारी हिंदी में दी जाती हैं ।

दूसरी ख़बर भी हिंदी पाठकों के लिए है कि इसी हफ़्ते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूरोपीय देश आइसलैंड के दौरे पर थे । जहां उन्होंने आइसलैंड की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया था वहां उन्होंने 10 सितंबर 2019 को हिंदी के लिए भी घोषणा की थी ।

श्री कोविंद नें कहा कि “आइसलैंड विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा में पढ़ाई जल्द ही शुरू होगी । विश्वविद्यालय में भारत समर्थित हिंदी चेयर शुरू करने की सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं।