नहीं अपनाया है इस्लाम, केजरीवाल पर लगाऊंगा SC/ST एक्ट: बीजेपी प्रत्याशी

हंस राज ने कहा कि वह एक वाल्मीकि परिवार में जन्मे है और उनकी माँ वाल्मीकि भगवन की पूजा करती है. अगर उन्हें पता लगेगा की मैंने इस्लाम अपनाया है तो वह मुझे मार देंगी।

नई दिल्ली: दिल्ली से उदित राज की टिकट पर उतरे पंजाबी सूफी गायक हंस राज हंस केजरीवाल पर एससी एसटी एक्ट लगाएंगे। हंसराज हंस उत्तर पश्चिम दिल्ली से आरक्षित सीट पर उदित राज की जगह चुनाव में बीजेपी की ओर से उतारे गए है जिसपर केजरीवाल ने उनके एससी होने पर सवाल खड़े कर दिए थे।

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल जी ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि हंसराज हंस ने वर्ष 2014 में इस्लाम धर्म अपना लिया था जिससे वह अब अनुसूचित जाति के नहीं रह गए है।

साथ ही केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि लोग हंसराज को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ न करे उनका नामांकन रद्द होने वाला है।

केजरीवाल के बार बार निशाने पर लिए जाने के बाद हंसराज हंस ने कहा कि “झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला. गन्दगी कि परिभाषा को उजागर करने वाले शक्शियत को देखना है तो वह केजरीवाल है. डफमशन का केस करेंगे और एससी एसटी एक्ट लगाएंगे।”



आगे हंस राज ने कहा कि वह एक वाल्मीकि परिवार में जन्मे है और उनकी माँ वाल्मीकि भगवन की पूजा करती है. अगर उन्हें पता लगेगा की मैंने इस्लाम अपनाया है तो वह मुझे मार देंगी।

दिल्ली के सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने ऐसे शक्श को टिकट दिया है जिसने 20 फरवरी 2014 को इस्लाम अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम बदल कर मोहम्मद युसूफ कर लिया था। जिसके बाद केजरीवाल ने हंसराज के खिलाफ कोर्ट जाने का मन बना लिया है।