दिल्ली(भारत):- देश जब एक तरफ आर्थिक तरक्की कर रहा है और जीडीपी भी गिरने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन वहीँ दूसरी तरफ एक ऐसा भी भारत है जहाँ लोग खाने के दाने के लिए मोहताज हैं।
इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के प्राकृतिक संसाधनों के धनी झारखण्ड राज्य की करीब आधी आबादी भुखमरी के कगार पर है और वहाँ सभी लोगो को भरपेट खाना भी नहीं मिल पा रहा है। झारखण्ड राज्य में ही पिछले साल के दौरान भूख के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
दो एनजीओ कंसर्न वर्ल्डवाइड(आयरलैंड) और वेल्ट हंगर हिल्फ(जर्मनी) ने मिलकर ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में 119 देश शामिल हैं और इस लिस्ट में भारत 103वें नंबर पर है।
हालाँकि IMF (International Monetary Fund) ने हाल ही में भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया था। इसके लगभग कुछ दिन बाद ही ये “ग्लोबल हंगर इंडेक्स” रिपोर्ट सामने आयी है।
हंगर रिपोर्ट में ऐसे राज्य का नाम आया है जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वहीँ केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। दोनों जगह सरकार में होने की बावजूद यह आंकड़े चौंकाने वाले है।
इस हंगर इंडेक्स में भारत(103), पाकिस्तान(106) और अफगानिस्तान(111) को छोड़कर दक्षिण एशिया के बाकी देशों जैसे की श्री लंका(67), नेपाल(72), बांग्लादेश(86) से भी नीचे है । यह सर्वे 15 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच कराया गया है,जिससे झारखण्ड में भूख के हालात, पोषण और खाने-पीने की विविधता की जानकारी मिलती है।