रावी नदी पर बनाएंगे 3 बाँध, पाक को बूँद-बूँद के लिए देंगे तरसा : गडकरी

नई दिल्ली : अभी ही हाल में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर बुरी तरह बरस रही भारत सरकार ने पहले एमएफएन दर्जा वापस लेने के बाद पाकिस्तान को जाने वाला अतिरिक्त पानी भी रोक लिया है।

कल प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया की भारत के हिस्से का अतिरिक्त पानी अब भारत पाकिस्तान में नहीं बहने देगा।

आपको बता दे की इससे पहले भी सरकार यह साफ़ कर चुकी है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते है।
वही जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि “सरकार रावी ब्यास नदी पर तीन बाँध बनाएगी और अगर पाकिस्तान का यही रवैया बना रहेगा तो उसे बून्द बून्द के लिए तरसा दिया जायेगा”।


हालंकि हम आपको बता दे कि भारत पहले ही रावी नदी पर शाहपुर कांडी बाँध का कार्य भी शुरू कर चूका है जो जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगो को पानी उपलब्ध कराएगा व पाकिस्तान में जाने वाले पानी को भी नियंत्रित करने में मदद करेगा।

वही इन सब योजनाओं को भारत सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित कर चूका है जिससे यह सरकार कि प्रमुखताओ में शामिल हो गया है।