नई दिल्ली: गिरती हुई अर्थव्यवस्था लगातार चिंता का विषय बनी हुई है जिसपर पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत सरकार पर प्रहार किया है.
अपने बीते कई कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद व फ़ायर ब्रांड BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होने क्यू 20000 के नोट पर गणेश भगवान की फोटो लगाई है. उन्होने बताया कि गिरती हुई अर्थव्यवस्था को लेकर उनके वित्त मंत्री काफी परेशान थे जिसके बाद उन्हे किसी पंडित ने यह सुझाव दिया था कि गणेश जी की फोटो अपने सबसे बड़े नोट पर छापीये.
इसी क्रम पर स्वामी जी से मीडिया ने सवाल पूछ लिया. मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि अगर आपको कहा जाए की कौन से भगवान की फोटो भारतीय नोट पर छापी जाए तो आप किसको छपवाना पसंद करेंगे. जिसपर स्वामी जी ने लक्ष्मी भगवान की फोटो को नोट पर छापना ज्यादा सही बताया.
Goddess Lakshmi on notes may improve condition of rupee: Subramanian Swamy https://t.co/s4QANQOf8v
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 15, 2020
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]