बेगूसराय (बिहार) : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जम्मू कश्मीर की राजनीति को लेकर आमने सामने आ चुके हैं।
हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की एक फोटो वायरल हुई थी। उस फोटो में उमर बड़ी बड़ी दाढ़ी रखे हुए दिख रहे हैं। जिसमें कई विरोधी नेताओं नें आरोप लगाए कि उन्हें हिरासत में रखा गया।
इसी को लेकर ममता बनर्जी नें एक ट्वीट कर कहा “मैं इस तस्वीर में उमर को पहचान नहीं सकी, दुख हो रहा है।”
इसके आगे ममता बोलीं “दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह हमारे लोकतांत्रिक देश में हो रहा है। यह कब खत्म होगा ?”
इस आरोप का जवाब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नें इस टिप्पणी के साथ दिया कि “कश्मीर से धारा 370 व 35a हटाया था, उस्तरा रेजर नहीं ?”
कश्मीर से धारा 370 35a हटाया था ..उस्तरा (Razor) नहीं ?? https://t.co/q9tDgMCbeh
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 27, 2020