दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को डीटीसी व क्लस्टर बस के आठ तरह के सामान्य बस पास ऑनलाइन बनाने और स्पीड पोस्ट से होम डिलीवरी की योजना का संचालन किया। एसी,नॉन एसी बस के साथ साथ दिल्ली -एनसीआर एयरपोर्ट एक्सप्रेस तथा फरीदाबाद,गाजियाबाद के लिये ऑनलाइन बस पास बना सकते है।
पास के बारे में जरुरी जानकारी-
1: पास गुम होने पर दूसरा बस पास जारी नहीं होगा तथा इस परिस्थिति में नये बस पास के लिये आवेदन करना होगा|
2: ऑनलाइन बस पास रद्द नहीं हो सकता है।बस पास को रद्द कराने के लिये काउंटर जाना होगा।
3: ऑनलाइन आवेदन के लिये dtcpass.delhi.gov.in पर कर सकते है, जिसे indiapost.gov.in पर डालकर मोबाइल नंबर को ट्रैक कर सकते है।
4: बस पास आवेदन करने के 5 दिन में मिलेगा।इसके लिये दिल्ली में है तो 18 रुपय तथा दिल्ली के बाहर 41 रुपय अतिरिक्त लगेंगे।
समस्या : डीटीसी बस पास के लिये जिस दिन आवेदन किया जायेगा वैधता उसी दिन से शुरू हो जायेगी, जबकि बस पास घर तक आने मे पांच दिन का समय लग जायेगा|बस पास पर रोजाना जितना खर्च है उतना नुकसान बस पास बनने तक होगा|