जम्मू कश्मीर : महबूबा मुफ्ती सरकार के वित्तमंत्री नें धारा 370 फैसले पर तारीफ़ कर कहा सुरक्षा व्यवस्था के कारण कोई नुकसान नहीं।
जम्मू कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी के नेता नें धारा 370 पर बड़ा बयान दिया है। PDP का हिस्सा रहे वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी नें एक बार फिर से धारा 370 पर मोदी सरकार का समर्थन कर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ़ करी है।
PDP से अलग हुए व महबूबा मुफ्ती सरकार में वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने पिछले दिनों, रविवार को अपने नए राजनीतिक दल “जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी” (JKAP) का एलान किया है। लगभग दो दर्जन नेता महबूबा मुफ्ती की PDP को छोड़कर ही अल्ताफ बुखारी की जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का हिस्सा बने हैं।
प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
अल्ताफ बुखारी, नें पीएम से मुलाकात पर कहा कि “पीएम ने कहा कि कोई जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक चेंज) परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वो प्रतिबद्धता वाले व्यक्ति हैं। उनका दिल जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए धड़कता है। वो समझते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने कहा कि हम बाकी कानूनों की तरह ही कानून चाहते हैं।”
Prime Minister’s Office (PMO): Prime Minister Narendra Modi met a 24-member delegation from Jammu & Kashmir’s Apni Party led by Altaf Bukhari at Lok Kalyan Marg in Delhi today. pic.twitter.com/WcN0JI4goL
— ANI (@ANI) March 14, 2020
मुलाकात के बाद अल्ताफ बुखारी से जब पूछा गया कि “विदेशी मीडिया नें रिपोर्टिंग कर कहा था कि अनुच्छेद 370 के हटने से हिंसा होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ”, तो अल्ताफ नें कहा कि सबसे पहले, मैं उन लोगों को श्रेय दूंगा, जिन्होंने सड़क पर आने का विकल्प नहीं चुना। दूसरे, योजनाकारों को निश्चित रूप से इसका श्रेय।”
इसके आगे पूर्व PDP मंत्री नें 370 हटने से सुरक्षा व्यवस्था की तारीफें करते हुए दावा किया कि उसके बाद किसी की जनहानि नहीं हुई।
अल्ताफ बुखारी कहते हैं कि दूसरा योजना बनाने वाले लोगों को (शासन+प्रशासन) क्रेडिट दूंगा। अगर कोई मृत शरीर देखता तो हम लोग भी सामने नहीं आते, यह तो सुरक्षा इंतजाम है। हम तो यही मांग करते हैं कि जितना धैर्यपूर्वक व व्यवस्थित तरीके से 370 हटाने के बाद एक भी आदमी नहीं मरा। उसी तरह विकास पर जम्मू कश्मीर के विकास व पर्यटन के मसले पर प्रतिबद्ध लोगों को लाया जाए। और जो प्रशासन और लोगों के बीच खालीपन है उसे भी भरा जाए।”
#WATCH Altaf Bukhari, Jammu & Kashmir Apni party, when asked foreign media had reported that Article 370 abrogation will cause violence but nothing happened: 1st of all, I’ll give credit to people who didn’t choose to come on the road. Secondly, credit definitely to the planners. pic.twitter.com/sfmwrYg1AC
— ANI (@ANI) March 14, 2020