ममता के बाद दिग्विजय को चाहिए सेना की स्ट्राइक के प्रूफ, बोले ‘इमरान अच्छे पड़ोसी हैं’

MP : पूर्व CM दिग्विजय सिंह नें प्रूफ के अलावा कहा कि पाकिस्तान को हाफिज़ और मसूद को भी भारत को सौपकर बहादुरी दिखानी चाहिए

भोपाल (एमपी) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की बिना शर्त रिहाई के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा की और कहा कि सरकार को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले के सबूत देने चाहिए, जिस तरह से अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को  2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मारने के बाद किया था।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नें इमरान खान को एक अच्छा पड़ोसी बताते हुए सिंह ने कहा कि ” पाकिस्तान के पीएम को अब हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपकर एक और बहादुरी भी दिखानी चाहिए। ”

श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के आईएसआई और खान की उनकी अपनी राजनीतिक पार्टी, तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने से पहले भारत पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान पीएम ने विंग कमांडर वर्धमान को सौंप दिया। सिंह ने इंदौर में मीडिया से कहा, ” प्रौद्योगिकी और उपग्रह चित्रों के इस युग में, हमें इस बात का भी सबूत देना चाहिए जैसे कि अमेरिकी सरकार ने ओसामा पर किया था। ”

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना नें 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकी संगठन जैश के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था |

हालांकि उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा POK में की गई स्ट्राइक के बाद बालाकोट स्ट्राइक पर भी कई नेताओं नें प्रूफ मागना चालू कर दिया है | कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के पहले TMC नेता व पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी नें भी सरकार से सबूत मागा है |