नईदिल्ली : जनसंख्या कानून के लिए PM मोदी को 1 करोड़ पोस्टकार्ड भेजने की मुहिम शुरू की गई है।
देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक बार फिर से बहस चालू हो चुकी है। पिछले दिनों ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें जनसंख्या नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने की वकालत की थी।
अब देश में जनसंख्या कानून के लिए भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय नें पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1 करोड़ पत्र भेजने का लक्ष्य रखा गया है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए भाजपा नेता के परिवार के सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड भेज दिया। और उन्होंने देशवासियों से भी यही अपील की है।
#पोस्ट_कार्ड_अभियान#जनसंख्या_नियंत्रण_कानून के लिए मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड भेज दिया। कृपया आप भी भेजिए?
लक्ष्य: #एक_करोड़_पोस्ट_कार्ड
पता:
माननीय श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री, भारत सरकार
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नई दिल्ली, पिन कोड-110001 pic.twitter.com/5ON63q3dMA— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) May 9, 2020
आपको बता दें कि अश्विनी उपाध्याय ही वही सख्स हैं जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कई याचिकाएं दायर की थी।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】