जैसे ही ‘अभिनंदन’ का काफ़िला पहुँचा, स्वागत में आकाश से वर्षा की बूंदें भी गिर पड़ी

पंजाब : अमृतसर में मौजूद भारत-पाक के बाघा-अटारी बार्डर पर सौपे गए पाक के कब्जे में कैद भारतीय वायुसेना के पायलट, 40 घंटों तक देश नें एक नाम रटता रहा कि हमे हमारा अभिनन्दन चाहिए

अमृतसर (पंजाब) : आख़िरकार लगभग 40 घंटों के बाद भारतीय पायलट अभिनन्दन नें अपनी धरती में पैर रखा जिसके लिए पूरा देश टकटकी लगाए था |

भारतीय वायुसेना नें प्रेस ब्रीफ़ की जिसमें अधिकारी एयर वाइस मार्शल रवि कपूर नें मीडिया से कई अहम बातें की |

बहारों फूल बरसाओ वतन का अभिनन्दन आया है :

पिछले 3 दिनों से पूरे भारत की नजरें थी कि आखिर वो कब देखेगा वो देश के अभिनन्दन को | लेकिन अब यह बात सीसे की तरह साफ़ हो गई जब हिंदुस्तान नें माटी में अपने वीर लाल को देखा |

‘अभिनन्दन’ : एक मानव जो मशीन को मात दे गया

28 फरवरी तड़के पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 भारतीय वायु सीमा में घुसे थे लेकिन भारतीय वायुसेना नें पाक की इस करतूत जोरदार तरीके से पलटवार किया | इसी बीच भारतीय पायलट अभिनन्दन कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान में गिरे |

जिसके बाद उनसे स्थानीय लोगों नें  अच्छा बर्ताव नहीं किया हालांकि इसके बाद अभिनन्दन को पाक सेना नें अपने कब्जे में ले लिया गया | जिसकी सूचना पाक सेना नें अधिकारिक रूप से भारत को दे गई कि भारतीय पायलट अभिनन्दन पाक के कब्जे में हैं |

गुरुवार को पाक पीएम इमरान खान नें वहां की संसद में पायलट को शांति पहल के रूप में सौपने की बात कही थी जिसका समर्थन भी लगभग सभी सांसदों नें भी किया था  |