ताहिर हुसैन पर शिकंजा, IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में FIR दर्ज !

नईदिल्ली : IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में AAP पार्षद पर FIR दर्ज कराई गई है।

आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन पर IB अधिकारी अंकित शर्मा की मौत के मामले में हत्या और आगजनी का आरोप लगाया गया है।

ताहिर पर दिल्ली के दयालपुर थाने में IPC की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है। आगे दिल्ली पुलिस इस बारे में और भी साक्ष्य जुटा रही है।

आपको बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का कर्मचारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक इलाके में मृत पाया गया जो नागरिकता के विरोध प्रदर्शनों पर हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित था।

अंकित शर्मा, जिनका शव जाफराबाद में उनके घर के पास एक नाले में पाया गया था, पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया था और मंगलवार को घर जाते समय उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

आज जारी की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर कई वार किए गए हैं। बुधवार को शव मिलने के बाद, उनके पिता रविंद्र शर्मा, जो एक आईबी कर्मचारी भी हैं नें कहा कि हुसैन के कथित समर्थकों ने उनके बेटे की हत्या कर दी थी। उन्होंने आगे कहा कि उनके बेटे को पीटने के बाद गोली मार दी गई थी।