‘AAP नेता राघव चड्ढा नें मजदूरों में फैलाया डर’, आरोप में दर्ज हुई FIR

नोयडा (UP) : उत्तर प्रदेश-बिहार के गरीब मजदूर और जनता को भड़काने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्डा पर FIR दर्ज कराई गई है।

ये FIR सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल द्वारा गौतमबुद्ध नगर स्थित नोयडा सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराई गई है। आप नेता के खिलाफ UP के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फ़र्जी खबर फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।

आप नेता पर IT एक्ट धारा 66, IPC की धाराओं 500, 505(2) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है।

दर्ज शिकायत में कहा गया है कि चड्ढा के बयान से अपने घरों के लिए फ़ँसे मजदूर, व गरीब लोगों में डर पैदा किया गया। ताकि इस कोरोना महामारी में कानून व्यवस्था बेकाबू हो जाए।

आपको बता दें कि राघव चड्ढा नें एक ट्वीट कर UP CM योगी पर यूपी के मजदूरों को पिटवाने का आरोप लगाया था।

राघव नें ट्वीट में लिखा था कि “सूत्रों के मुताबिक़ योगी जी दिल्ली से UP जाने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा के पिटवा रहे हैं। योगी जी बोल रहे हैं कि तुम क्यों दिल्ली गए थे। अब तुम लोगों को कभी दिल्ली जाने नहीं दिया जाएगा। मेरी यूपी सरकार से अपील है ऐसा न करें, इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की समस्याओं को बढ़ाइए मत।”

Raghav Chaddha’s Deleted Tweet

हालांकि गलत ख़बर फैलाने को लेकर लोगों ने चड्ढा की आलोचना की तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

【 नोट – ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】