लखनऊ (UP) : PM मोदी को गधों का सरदार कहने वाले पत्रकार प्रशांत कनोजिया पर UP में FIR हुई है।
न्यूज पोर्टल द वायर में पत्रकार रहे प्रशांत कनोजिया के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई गई है। प्रशांत सोशल मीडिया पर घृणास्पद व भड़काऊ बयानों के कारण सुर्खियों में रह चुका है। वहीं CM के खिलाफ फ़र्जी पोस्ट करने पर UP पुलिस द्वारा जेल में भी डाला जा चुका था।
लेकिन इसके बाद भी इसने UP CM योगी आदित्यनाथ को अनपढ़ कहा जबकि डिप्युटी CM केशव मौर्य की जाति पर भी अमर्यादित टिप्पणी तक की।
प्रशांत यहीं नहीं रुका उसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उन्हें गधों का सरदार कहा। वहीं दलितों को हिंदुओं से अलग बताने जैसी कई आपत्तिजनक टिप्पणी की।
अब ऐसे तथाकथित पत्रकार प्रशान्त कनोजिया के खिलाफ भाजपा के युवा नेता शशांक शेखर सिंह ने लखनऊ के आशियाना थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
PM मोदी और CM योगी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में पत्रकार प्रशांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 501, 505 और आईटी एक्ट में दर्ज हुआ है मुकदमा।
जब देश एक होकर अपनी अखंडता का परिचय देता है तब उपद्रवी तत्वों को यह रास नहीं आता है। अपने अंदर छिपी नफ़रत को बयाँ करने के लिए जब लोग शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं तब उनके ‘क़ानूनी सबक़’ सिखाना जरूरी हो जाता है। कल सुबह इस ट्वीट पर लखनऊ में FIR करूँगा, इसे जेल की याद आ रही है। https://t.co/IgaCY1ZNto
— Shashank Shekhar Singh (@shashank_singhh) April 5, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】