बालीबुड स्टार नें जिग्नेश मेवाणी को तेल निकालने को क्यों कहा…?

मुकेश अंबानी की बेटी के शादी के 700 करोड़ खर्च को लेकर जिग्नेश नें की थी टिप्पणी, बालीबुड निदेशक नें पलटकर दे दी नसीहत

मुंबई : एक तरफ जहां सर्द का मौसम है वहीं बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे छोटे गाँव में शादी-बारात का भी मौसम चल रहा है | वैसे हाल ही में बड़े घर की बिटिया के शादी की चर्चाएं सोशल मीडिया से लेकर 7 समंदर पार विदेशों तक थी |

हालांकि ईशा अंबानी की शादी में खर्चे को लेकर कई लोगों नें अपनी अपनी ओर से ज्ञान भी दिया है कि ऐसा नहीं ऐसा होना चाहिए |

शादी में 700 करोड़ खर्च, क्या ये अंबानियों बनाम हमलोग नहीं है : जिग्नेश

वैसे तो हर बेटी का बाप अपनी बेटी के व्याह में अपनी हैसियत अनुसार खर्च करता है लेकिन देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के शादी में करीब 700 करोड़ खर्च हुए हैं |

इसी को लेकर गुजरात के वडगाम से निर्दल विधायक जिग्नेश मेवाणी नें टिप्पणी की थी कि ” रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी नें अपनी बेटी की शादी में 700 करोड़ खर्च किया | सरकारी आंकड़ों के अनुसार 84 करोड़ लोग एक दिन में 20 रुपए से भी कम में जिंदगी व्यतीत करते हैं | तो क्या ये अंबानियों बनाम ‘हम लोग’ नहीं है ” ?

 

jignesh mewani’s tweet 

“समुद्र से तेल निकालो, भारत में 4G नेटवर्क दो” : फिल्म निदेशक

जिग्नेश की इस टिप्पणी पर बालीबुड फिल्म निदेशक-निर्माता विवेक अग्निहोत्री नें जिग्नेश को नसीहत  देते हुए कहा कि ” जिस दिन आप समुद्र से तेल निकाललोगे या देशभर में 4G नेटवर्क दोगे तब आप भी अपनी शादी में 700 करोड़ खर्च कर सकते हैं |

vivek agnihotri’s tweet

इसी में आगे जोड़ते हुए विवेक ने कहा कि ” लेकिन..ओह..मैं तो भूल ही गया था कि आप सफलता विरोधी हैं ” |