वाइट हाउस के मुँह पर मारा तमाचा, फेडरल कोर्ट ने बहाल किया जिम अकोस्टा का “हार्ड पास”

सरकार के खिलाफ प्रश्न पूछने पर खिसियाये ट्रम्प ने रद्द कर दिया था CNN रिपोर्टर का मीडिया पास ।

अमेरिका(वाइट हाउस) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर चर्चाओं के बाजार में उठ खड़े हुए है दरअसल इस बार फिर मीडिया से भिड़ना उन्हें महंगा पड़ गया है।

हाल ही में वाइट हाउस में चल रहे एक प्रेस ब्रीफिंग में CNN के सीनियर कोरेस्पोंडेंट जिम अकोस्टा के कटाक्ष से महामहिम जी इतना भड़क गए की उन्होंने उनका पास ही रद्द कर दिया था। इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया में खूब गुलाटी मारती रही जिसमे डोनाल्ड ट्रम्प की बची कूची इज्जत भी उनके विरोधियो द्वारा उछाल दी गई।


CNN ने अपने रिपोर्टर का बचाव करते हुए फ़ेडरल कोर्ट में ट्रम्प और उनके अधिकारियो के खिलाफ मानहानि व वाइट हाउस मीडिया पास जिसे सीक्रेट सर्विस ‘हार्ड पास’ भी कहा जाता है, को बहाल करने के लिए अर्जी दाखिल की थी।।

CNN के फन्ने खा जिम अकोस्टा

मामले की सुनाई करते हुए अस्थाई तौर पर जज ने वाइट हाउस को अकोस्टा के लिए फिर से हार्ड पास जारी करने का आदेश सुनाया है जिस पर डोनाल्ड ट्रम्प की बेहद कड़ी टिप्पड़ी देखने को मिल रही है।

फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में सुपरपावर के मसीहा ने कहा की “फेडरल जज द्वारा दिए गए आदेश का हम सम्मान करते है पर अगर अकोस्टा ने फिर से वाइट हाउस से अपमानजनक रवैया अपनाया तो हम उसे उठा कर बहार फेंक देंगे, यह हमारे लिए कोई बड़ी डील नहीं है”।

वहीँ CNN ने आरोप लगाया है की अकोस्टा के वाइट हाउस पास को रद्द करना उनके फर्स्ट अमेंडमेंट राइट का उल्लंघन है जिसके द्वारा सरकार पर बिना रोक टोक के पत्रकारिता की जा सकती है।