मोदी पहले PM जिन्होंने ‘बिना बुलेटप्रूफ’ मंच के खुले आसमां में लाल किले से दिया भाषण

नईदिल्ली : मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जोकि बुलेटप्रूफ मंच के बिना खुले आसमान में लाल किले से भाषण दे चुके हैं ।

लाल किले की प्राचीर से लगातार 6वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया है । उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं, बच्चों, किसानों, ग़रीब, पिछड़ों के लिए कार्यों का बखान किया ।

प्रशासक के अलावा मोदी की पहचान एक प्रभावी व कुशल वक्ता के रूप में रही है । यही कारण है कि डॉक्टर आशा विनोद द्वारा लिखी गई प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी पुस्तक “नरेंद्र मोदी : भारत के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री” के 8वें अध्याय “प्रधानसेवक” में एक अनोखे गुण का उल्लेख किया गया है जोकि उनके निडरता को दिखाता है ।

पुस्तक में लिखा है कि “मोदी वही प्रधानसेवक हैं जिन्होंने 15 अगस्त 2014 को लालकिले की प्राचीर से बिना बुलेटप्रूफ मंच के भाषण दिया था ।

इसके आगे लिखा है “यह भाषण मौखिक यानी बिना लिखित के, वर्षा हो तो छाता बिना, एक घन्टे तक लगातार धुआंधार भाषण देकर देश की जनता को झकझोर दिया। और भाषण ही नहीं अगले 5 साल का रोडमैप भी खींच दिया ।”