नईदिल्ली : दिल्ली चुनाव कांग्रेस के TV प्रचार को लेकर मशहूर कार्टूनिस्ट नें चुटकी ली है।
8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर BBC कार्टूनिस्ट नें कभी दिल्ली में 3 बार लगातार सत्ता में रहे दल कांग्रेस की स्थिति को लेकर उनके TV विज्ञापन तंज कसा है।
एक ट्वीट में मशहूर BBC कार्टूनिस्ट कीर्तिश भट्ट नें कांग्रेस के दिल्ली चुनाव में किए जा रहे चुनावी प्रचार पर चुटकी ली है।
कार्टूनिस्ट कीर्तिश भट्ट नें कहा कि “बाकियों का तो बनता है, पर कांग्रेस दिल्ली चुनाव में टीवी पर विज्ञापन देकर क्यों पैसे बर्बाद कर रही ?”
बाकियों का तो बनता है. पर कांग्रेस दिल्ली चुनाव में टीवी पर विज्ञापन देकर क्यों पैसे बर्बाद कर रही? ?
— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) February 3, 2020