कश्मीरी छात्रों ने की PM मोदी की तारीफ़, कहा- ‘PM ने कठिन समय में की है हमारी मदद’

जम्मू & कश्मीर : बांग्लादेश में फंसे कश्मीरी छात्रों ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है।

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना संकट छाया हुआ है ऐसे में विदेशों में फंसे लोगों को भारत सरकार “वन्देभारत मिशन” के तहत सुरक्षित वापस लाने के प्रयास में लगी हुई है। इसी क्रम में हाल में पड़ोसी देश बांग्लादेश के ढांका से श्रीनगर जाने पहला बैच भारत लाया जा रहा है।

इस बैच में फ़ँसे 167 कश्मीरी छात्रों को भी वापस भारत लाया जा रहा है। भारत सरकार के इस कदम की खुद कश्मीरी छात्र नें मीडिया के सामने बयां किया। ढांका एयरपोर्ट पर मौजूद कश्मीर के रहने वाले मजीद नें सरकार को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि “हम बहुत शुक्रगुजार हैं, भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिन्होंने मुश्किल वक्त में हमारी बहुत मदद की।”

कश्मीरी छात्र नें ये भी बताया कि उन्हें भारतीय उच्चायोग की ओर से मदद की गई कि कैसे और क्या करना है ! इसके अलावा छात्र ने अपने कॉलेज अथॉरिटी व अन्य फैकल्टी का भी धन्यवाद किया।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】