बड़ी खबर: दलितों के नाम पर वोट मांगने पर EC ने लगाया मायावती के प्रचार करने पर प्रतिबन्ध

लखनऊ: चुनाव आयोग ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।

आयोग ने मायावती को 48 घंटे व योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे तक प्रचार करने से मना किया है।

दोनों ही नेताओ पर गलत शब्दों के चयन व अपने फायदे के लिए जाति व धर्म के आधार पर कोड ऑफ़ कंडक्ट तोड़े जाने का आरोप लगा है।

चुनाव आयोग की तरफ से रोक लगाए जाने के बाद तमतमायी मायावती ने इसे आयोग के इतिहास के काले दिन के रूप में बयान किया है।

मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की आयोग ने हमें 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसमे कहा गया था कि हमने एक विशेष जाति के नाम पर वोट मांग रहे है। उसमे किसी भी प्रकार के उकसावी बयान कि चर्चा नहीं कि गयी है।





साथ ही बसपा सुप्रीमो ने अपनी बात न रखने देने पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग ने एकतरफा कार्यवाई कि है जिसमे उन्हें आपने पक्ष रखने देने के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया गया”।

वही अभी तक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कि ओर से कोई भी बयान नहीं आया है।